शुक्रवार, 6 मार्च 2009

.........आँसू
पीड़ा का अनुवाद हैं आँसू
एक मौन संवाद हैं आँसू

दर्द , दर्द बस दर्द ही नहीं
कभी-कभी आह्लाद हैं आँसू

जबसे प्रेम धरा पर आया
तब से ही आबाद हैं आँसू

अब तक दिल में हैं हलचल-सी
मुझको उनके याद हैं आँसू

कभी परिंदे कटे-परों के
और कभी सैयाद हैं आँसू

इनकी भाषा पढ़ना 'प्रकृति'
मुफ़लिस की फ़रियाद हैं आँसू!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें