मंगलवार, 3 मार्च 2009

सावधान......
क्या आप सोशल नेटवर्किन्ग साइट को अक्सर खंगालते हैं। अगर हां, तो आपके लिए बुरी खबर है। एक साइंस जर्नल में छपीरिपोर्ट के मुताबिक, यह आदत न सिर्फ आपकी सेहत के लिए खतरनाक है, बल्कि कैंसर जैसी घातक बीमारी की कगार पर भी धकेल सकती है। बायॉलजिस्ट नाम के जर्नल में साइकॉलजिस्ट एरिक सिगमन बताते हैं, लोगों से मिलने-जुलने की बजाय ईमेल भेजने की आदत के इंसान पर सीरियस बायॉलजिकल इफेक्ट पड़ते हैं। डेली मेल ने सिगमन के हवाले से बताया कि बढ़ते अकेलेपन से हमारे जीन के काम करने का ढंग भी बदल जाता है। इम्यून सिस्टम, हॉर्मोन लेवल और आर्टरीज का फंक्शन भी सुस्त पड़ जाता है। इससे इंसान का दिमागी कामकाज भी लड़खड़ा सकता है। जिसका नतीजा कैंसर, स्ट्रोक, हार्ट डिजीज और डिमेंशिया का बढ़ता रिस्क हो सकता है।सोशल नेटवर्किन्ग साइटें लोगों को साथ जोड़े रखने के मकसद से डिजाइन की गई हैं, पर इनसे लोग अकेलेपन का शिकार होते जा रहे हैं। रिसर्च बताती है कि दूसरों से आमने-सामने बातचीत करने में बीतने वाले घंटों का आंकड़ा साल 1987 की तुलना में काफी गिर चुका है। ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल से हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें